विद्यालय परिचय

लोनी इण्टर कॉलेज, लोनी, गाज़ियाबाद संस्था की स्थापना क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने ग्रामवासियों के उत्साह और सहयोग से शिक्षा के समग्र प्रसार हेतु सन 1956 में की |

उत्तरोत्तर विकास के पथ पर चलते हुए विद्यालय के अध्यक्ष श्री रघुराज सिंह, प्रबंधक श्रीमती कौशल्या देवी , कोषाध्यक्ष श्री तिलक राम एवं प्रधानाचार्य डॉ० महेश चन्द्र शर्मा एवं क्षेत्र के सभी गणमान्य व्यक्तियों ने विद्यालय के विकास में उत्कृष्ट योगदान देते हुए विद्यालय भवन की मरम्मत, नवनिर्माण, आवश्यक संसाधनो की उपलब्धता, इण्टरमीडिएट स्तर पर मानविकी वर्ग की मान्यता सहित अनेक विकास कार्य किये | वर्तमान में भी संस्था विकास के पथ पर निरन्तर अग्रसर है और अपने शैक्षिक उद्देश्यों को पूर्ण करने हेतु प्रयासरत है |

विद्यालय को सन 1960 में हाईस्कूल की मान्यता उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज से मिली। सन् 1964 में विद्यालय को इण्टर मानविकी वर्ग की मान्यता मिली |

निवर्तमान प्रधानाचार्य डॉ० महेश चन्द्र शर्मा जी सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का सहयोग लेकर विद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं प्रधानाचार्य जी ने समस्त गतिविधियों से संबंधित शिक्षकों की समितियां बनाकर प्रत्येक कार्य में पारदर्शिता रखने का प्रयत्न किया है |   ...आगे पढ़िए