Curriculum

इण्टरमीडिएट स्तर पर

विज्ञान वर्ग –--हिंदी, अंग्रेजी, भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान, व गणित

मानविकी वर्ग --सामान्य हिंदी, अंग्रेजी, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र एवं कला,

कृषि वर्ग – यू०पी० बोर्ड द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम

नोट० इण्टरमीडिएट के सभी छात्रो के लिए विभागीय नियमानुसार शारीरिक शिक्षा, व्यायाम, खेल एवं नैतिक शिक्षा का अध्यन अनिवार्य होगा

हाई स्कूल स्तर पर- हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, कला अथवा व्यसायिक, नैतिक शिक्षा, खेल एवं शारीरिक शिक्षा

जूनियर हाई स्कूल स्तर पाठ्य विषय :- हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विषय (भूगोल, इतिहास तथा नागरिक शास्त्र) विज्ञान, कला नैतिक शिक्षा, खेल एवं शारीरिक शिक्षा ।