About Us

लोनी इण्टर कॉलेज, गाज़ियाबाद


विद्यालय का परिचय


तमसो मा ज्योतिर्गमय्

“सद्भाव पूर्ण परिवेश मिले,

हर प्रतिभा पुष्पित होती है।

इस उपवन का हर पुष्प खिले,

अभिलाषा अशेष हमारी है।

इसी भावना के परिपेक्ष में एक सफल एवं उन्नति शील राष्ट्र हेतु आदर्श विद्यालय एवं आदर्श शिक्षकों की अतिशय आवश्यकता होती है इसके साथ ही यह भी ध्यान देने योग्य है कि यदि आप एक आदमी को शिक्षित करते हैं तो मात्र एक आदमी को ही शिक्षित कर पाएंगे किंतु यदि आप एक छात्र को शिक्षित करते हैं तो एक पूरी पीढ़ी को शिक्षित कर देंगे |

उपरोक्त विचार को ध्यान में रखते हुए स्वराष्ट्र भारतवर्ष को एक विकसित राज्य की श्रेणी में देखने की लालसा रखने वाले संपूर्ण समाज को शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा | सौभाग्य से हमारी सरकार व समाज इस दिशा में विशेष जागरूक है |

लोनी इण्टर कॉलेज, लोनी, गाज़ियाबाद संस्था की स्थापना क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने ग्रामवासियों के उत्साह और सहयोग से शिक्षा के समग्र प्रसार हेतु सन 1956 में संस्था की स्थापना की

भौगोलिक दृष्टि से यह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी ब्लॉक में स्थित है तथा लोनी बस स्टैंड से मात्र 50 मी० की दूरी पर स्थित है |। विद्यालय कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के ग्रेड हैं। विद्यालय सह-शैक्षिक है और इस विद्यालय में शिक्षा का माध्यम हिंदी है।

उत्तरोत्तर विकास के पथ पर चलते हुए विद्यालय के अध्यक्ष श्री रघुराज सिंह, प्रबंधक श्री गजेंद्र वर्मा,, कोषाध्यक्ष श्री तिलक राम एवं प्रधानाचार्य श्री प्रमोद कुमार एवं क्षेत्र के सभी गणमान्य व्यक्तियों ने विद्यालय के विकास में उत्कृष्ट योगदान देते हुए विद्यालय भवन की मरम्मत, नवनिर्माण, आवश्यक संसाधनो की उपलब्धता, इण्टरमीडिएट स्तर पर मानविकी वर्ग की मान्यता सहित अनेक विकास कार्य किये | वर्तमान में भी संस्था विकास के पथ पर निरन्तर अग्रसर है और अपने शैक्षिक उद्देश्यों को पूर्ण करने हेतु प्रयासरत है |

विद्यालय को सन 1960 में हाईस्कूल की मान्यता उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज से मिली। सन् 1964 में विद्यालय को इण्टर मानविकी वर्ग की मान्यता मिली |

वर्तमान प्रधानाचार्य डॉ० महेश चन्द्र शर्मा जी सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का सहयोग लेकर विद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं प्रधानाचार्य जी ने समस्त गतिविधियों से संबंधित शिक्षकों की समितियां बनाकर प्रत्येक कार्य में पारदर्शिता रखने का प्रयत्न किया है ||



विद्यालय भवन

विद्यालय के सभी कक्ष सीसीटीवी युक्त है । इसमें शैक्षणिक उद्देश्यों के लिए 20 कक्ष हैं। सभी कक्षाओं की स्थिति ठीक है और छात्र एवं छात्राओं के लिए फर्नीचर एवं पंखों का समुचित प्रबन्ध है । इसमें गैर-शैक्षणिक गतिविधियों के लिए 2 अन्य कमरे हैं। विद्यालय में प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक के लिए अलग कमरा है। विद्यालय में चाहरदीवारी है। विद्यालय में विद्युत एवं जेनरेटर की समुचित व्यवस्था है। विद्यालय में पेयजल का समुचित प्रबंध है । विद्यालय में शौचालय का समुचित प्रबन्ध है । विद्यालय प्रांगण में ही खेलकूद का प्रबंध है और खेलकूद के लिए भव्य मैदान है। विद्यालय में एक पुस्तकालय है और इस पुस्तकालय में 1000 से भी अधिक पुस्तकें हैं। विकलांग बच्चों के लिए कक्षाओं तक पहुंचने के लिए विद्यालय में रैंप की व्यवस्था है। विद्यालय में मध्याह्न भोजन की व्यवस्था सरकारी नियमानुसार रहती है।